रायपुर : Morning Breaking : छत्तीसगढ़ के सीएम साय आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। प्रदेशभर के दिव्यांग आज राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करेंगे। राजधानी में आज औद्योगिक नीति के पर आधारित निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय नया रायपुर में आज साइबर भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश में अब कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा होगी।
खबर विस्तार से...
मुख्यमंत्री साय आज दिल्ली दौरा:
छत्तीसगढ़ के सीएम साय आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम रात में 9 बजे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। और शाह से मुलाकात कर बस्तर में विकास और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
दिव्यांगों का राजधानी में प्रदर्शन:
प्रदेशभर के दिव्यांग आज राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान दिव्यांग 6 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ का प्रदर्शन करेंगे। इस कड़ी में टिकरापारा साहू भवन के सामने देर रात से सड़क पर बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने बैठे की है. इस दौरान दिव्यांगो में भारी आक्रोश नजर आया है.
कार्यशाला उद्घाटन समारोह :
प्रदेश के राजधानी में आज औद्योगिक नीति के पर आधारित निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 12 बजे नया रायपुर में होगा। वहीं इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी शामिल होंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए तैयार करने पर चर्चा होगी
आज शुरू होगा साइबर भवन :
सीएम विष्णुदेव साय नया रायपुर में आज साइबर भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत होगी। इसका कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे पुलिस मुख्यालय परिसर में होगा। हाईटेक साइबर लैब में जटिल साइबर अपराधों की विवेचना होगी।
कक्षा 5वीं और 8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा :
प्रदेश में अब कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा होगी। इस कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। बतादें कि वर्ष 2010-11 में 5 वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त किया गया था। बोर्ड परीक्षा बंद करने से किसी बच्चों को फेल नहीं किया जाता था. लेकिन इससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर दिखा रहा था।